भिण्ड, 19 फरवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ में 20 फरवरी को नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जरूरतमंद मोतियाबिंद के मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन का लाभ दिया जाएगा तथा अन्य नेत्र व रक्त जांचे नि:शुल्क करवाई जाएंगी। यह नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन रतन ज्योति हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से किया जाएगा।
फूफ बीएमओ सिद्धार्थ चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों को 20 फरवरी सोमवार सुबह नौ बजे आधार कार्ड की कॉपी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ में पहुंचना होगा। मोतियाबिंद ऑपरेशन में लोगों को आने-जाने एवं रहने तथा खाने की व्यवस्था, काला चश्मा और दवाइयां की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इस शिविर में चयनित मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय में डॉ. भसीन एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।