हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा एक मार्च से होंगी प्रारंभ
भिण्ड, 16 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा एक मार्च 2023 से प्रारंभ हो रही है। उक्त परीक्षा के संचालन में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर भयमुक्त नकल रहित शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने हेतु 63 अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्रों की सूचना रेण्डमाईजेशन द्वारा वाट्सएप द्वारा एक दिन पूर्व दी जाएगी।
अधिकारी जनसुनवाई में नियमित रूप से रहें मौजूद
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अधिकारियों एवं उनके जिम्मेदार विभागीय प्रतिनिधियों को प्रति मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में सभी अधिकारियों के उपस्थित होने से आवेदनों का समुचित निराकरण कराने में सुविधा होगी।