महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य मालनपुर में निकली झांकी

भिण्ड, 15 फरवरी। गोल्डन बर्ड रिट्रीट सेंटर ब्रह्मकुमारी उप क्षेत्रीय कार्यालय भिण्ड रोड मालनपुर से बुधवार को दोपहर 12 बजे से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में झांगी निकाली गई। जो हनुमान चौराहा मालनपुर होते हुए हरिरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र होते हुए वापस ब्रह्मकुमारी आश्रम पर शाम पांच बजे पहुंची। झांकी में व्यसन मुक्ति का संदेश दिया, नारे लगाए, कल्याण की बातें बताई, शिवरात्रि का रहस्य से अवगत कराया गया। इसके साथ ही बताया कि शिवशंकर देवों के देव महादेव रात को दिन बनाते हैं कलयुग को सतयुग बनाते हैं। कार्यक्रम में आकाश कोचिंग सेंटर के व्याख्याता दिनेश व उनका पूरा परिवार, मामा होटल संचालक रामबाबू पाल, रिटायर इंजीनियर टीडी वर्मा, ब्रह्मकुमारी प्रीति एवं ज्योति बहन, महेश, सुभाष, पन्नालाल, शिमला, चंद्रप्रभा और आस-पास के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।