पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन आज

भिण्ड, 11 फरवरी। मप्र के समस्त एनपीएस प्राप्त कर्मचारी-अधिकारी लगातार पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु प्रयासरत हैं, इसी उद्देश्य को लेकर 12 फरवरी रविवार को न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट भिण्ड पर एक दिवसीय सत्याग्रह अनशन का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगा, तत्पश्चात मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा।
संगठन के जिला अध्यक्ष गगन शर्मा ने बताया कि न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ मप्र के प्रांताध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के आह्वान पर मप्र के समस्त 52 जिलों में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को बजट सत्र में जोडऩे हेतु पेंशन सत्याग्रह आंदोलन एवं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिया जाना प्रस्तावित है। शर्मा ने सभी से अपील की है कि पुरानी पेंशन सत्याग्रह को सफल बनाएं और बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल कराने में अपने किरदार ईमानदारी से निभाएं।