भिण्ड, 09 फरवरी। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चरी कनावर में खेत में बकरी चराने से रोकने पर दो आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामकिशोर पुत्र सनगुड्डी तिवारी उम्र 45 साल निवासी ग्राम चरी कनावर ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम को गांव में रहने वाले आरोपीगण अनिल पुत्र मुन्नासिंह भदौरिया एवं मोहित पुत्र सुंदर सिंह भदौरिया उसके खेत में अपनी बकरियां चरा रहे थे। जब फरियादी ने आरोपियों से खेत में बकरियां चराने से मना किया तो आरोपियों ने उसे गांव में दिनेश के गौड़ा के सामने घेर लिया और गाली गलौज करने लगे, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।