अग्रवाल सभा का भुजरिया मिलन समारोह आयोजित

दंदरौआ महंत रामदास महाराज ने कार्यालय का किया उद्घाटन

भिण्ड, 24 अगस्त। अग्रवाल सभा द्वारा किला रोड स्थित मां गंगा मन्दिर में भुजरिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही मन्दिर में मीटिंग हॉल का विधिवत उद्घाटन जिले के प्रसिद्ध दंदरौआ मन्दिर के महंत श्रीश्री 10008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के कर कमलों से कराया गया। इसके बाद उन्होंने मन्दिर में आए हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया गया।
अग्रवाल समाज द्वारा किला रोड स्थित प्राचीन गंगा मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया गया है, जिसके अंतर्गत मंन्दिर में नवीन मीटिंग हॉल का निर्माण भी हुआ है। सोमवार के रोज भुजरिया मिलन समारोह के अवसर पर दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज पधारे और गंगा मन्दिर में विराजित प्रतिमाओं के दर्शन करने के उपरांत फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाराज जी ने कहा कि ऐसे मिलन समारोह होते रहने से समाज में परस्पर प्रेम और सौहार्द बना रहता है। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा भजन गायन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, शोभित अग्रवाल, गोपालदास अग्रवाल, फूलचंद्र अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, गीतेश अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुईं।