नगदी के अलावा मोटर साइकिलें भी कीं जब्त
भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के मेहगांव, शहर कोतवाली एवं लहार थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में जुआ खेलते कई लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से नगदी, मोटर साइकिलें एवं मोबाइल भी जब्त कर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के पुरानी बस्ती स्थित रामू यादव के घर के सामने जुआ खेलते अजीत चौहान, रामू यादव, राकेश यादव, मोनू शाक्य, इकबाल खान, केशव नरवरिया, मनोज यादव, विनोद बाथम निवासीगण भिण्ड को पकड़कर उनसे 10 हजार 350 रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की है। इसी प्रकार लहार पुलिस ने पुरानी बाजार अक्की के घर के पास लहार से, अंशूल गुप्ता, विजय शिवहरे, रामकुमार गुप्ता एवं संदीप सोनी निवासीगण वार्ड क्रमांक पांच लहार को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 हजार 190 रुपए नगद जब्त किए हैं।
उधर मेहगांव पुलिस ने सूरजपुरा गांव के पीछे हार में जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन दर्जन मोटर साईकिलें, ताश की गड्डी एवं बड़ी मात्रा में नगदी जब्त की है। कई जुआरी पुलिस को आता देख वहां से भाग निकले। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।