भारौली पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर-ट्रॉली पकड़ा

भिण्ड, 07 जनवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला भिण्ड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भारौली उपनिरीक्षक अनीता गुर्जर एवं उनकी टीम ने सढ़ा तिराहा आम रोड से रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रॉली को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गत गुरुवार को भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर को सूचना मिली कि रेत से भरा हुआ एक ट्रेक्टर सढ़ा तिराहे से गुजर रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर सोनालिका डीआई 35 ट्रेक्टर जिसका चेसिस नं. एचजेडजेएसटी6512785एम एवं इंजन नं. 3100एफएल73एफ645532एफ3 जो कि ओवरलोड भरा हुआ था, पकड़ा गया। जिस पर मौके पर रॉयल्टी एवं अन्य कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने से थाना परिसर भारौली मं सुरक्षार्थ रखवा कर अग्रिम कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को सूचित यिा गया। रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए उक्त ट्रेक्टर-ट्रॉली पर अग्रिम कार्रवाई प्रस्तावित है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी भारौली उपनिरीक्षक अनीता गुर्जर, कायकारी उपनिरीक्षक एलके गुबरेले, कार्यकारी प्रधान आरक्षक मयंक सिंह, आरक्षक मोहित यादव, गौरव सिंह, आरक्षक चालक विनय की महात्वपूर्ण भूमिका रही।