अवैध रेत का परिवहन करते हुए 13 ट्रेक्टर-ट्रोलियां पकड़े

सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 21 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड सुश्री निशा रेड्डी के नेतृत्व में बुधवार को भिण्ड शहर में अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के वीरेन्द्र नगर, सुभाष तिराहा एवं सीता नगर में अवैध रेत परिवहन करते हुए 13 ट्रेक्टर-ट्रोलियों को पकड़ा गया, जिनके पास मौके पर रॉयल्टी व अन्य कोई वैध दस्तावेज नहीं पाय गए। पकड़े गए सभी ट्रेक्टर-ट्रीलियों को थाना कोतवाली परिसर में सुरक्षार्थ रखा जाकर माइनिंग विभाग को सूचित कर मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा पकड़े गए ट्रेक्टर ट्रोलियों पर प्रस्तावित हैं।
अवैध रेत परिवहन करते हुए जिन ट्रेक्टर-ट्रोलियों को पकड़ा गया है, उनमें नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर इंजन न. सीजे1354एमएल0141204, जॉनडियर ट्रेक्टर 5050डी इंजन नं. पीबाई3029495618, न्यू हॉलेण्ड ट्रेक्टर नीले रंग का, महिन्द्रा 585 लाल रंग का इन्जन नं. एनएचएफ6सीबीजे0288 सोनालिका डीआई35 चैचिस नं. बीजेडजेएसआर1013181एसएम, नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर इंजन नं. डब्ल्यूडब्ल्यूटीएम30405042425, लाल रंग का महिन्द्रा इंजन नं. 3044011आर2, नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर इंजन नं. 391354एसटीजी09815ए, नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर इंजन न.391354 एच002113ए, सोनालिका डीआई35 चैचिस नं. बीजेडआईएसएसबी11690 एसएम, सोनालिका डीआई35 चैचिस नं. बीजेडआईएसएस816351एसएम, सोनालिका डीआई35 चैचिस नं.10026582सीसी, सोनालिका 745 चेचिस नं.10009468एई को पकड़ा गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक आशीष यादव, अतुल भदौरिया, राजेश गौर, प्रधान आरक्षक अवधेश चौहान, सतेन्द्र भदौरिया, सुनील यादव, आरक्षक राहुल राजावत, गिर्राज यादव, आनंद त्रिपाठी, अभिषेक यादव, दीपक राजावत, रवि जादौन, दिलीप शाक्य, अनिल शर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रताप राजावत, वैभव तोमर तथा सायवर टीम की सराहनीय भूमिका रही।