वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट जरूर लगाएं : सिकरवार
भिण्ड, 21 दिसम्बर। 18 से 60 वर्ष के बीच का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसका हिमोग्लोबिन 10 से ज्यादा हो तथा वजन 45 किलो से ज्यादा हो रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से लाभ ही लाभ है, कोई हानि नहीं। दिया गए रक्त की पूर्ति 24 घण्टे के भीतर हो जाती है और हम अच्छा महसूस करते हैं। संसार में रक्तदान से बढ़ा कोई दान नहीं। यह बात बुधवारको शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक के एनएसएस शिविर के पांचवे दिन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा ने छात्रों के बीच कही।
डॉ. शर्मा ने छात्रों की रक्तदान से संबंधित शंकाओं का भी समाधान किया। उन्होंने एड्स कारण और बचाव विषय पर भी व्याख्यान दिया और कहा कि एड्स अब लाइलाज नहीं है, चिकित्सालय में नि:शुल्क जांच और दवा उपलब्ध है। कुछ गलतियों की वजह से एड्स हो जाता है, उन कारणों से दूर रहें। एड्स पीडि़त इंसान से घृणा नहीं करें, वो भी हमारे ही समाझ के अंग हैं। उन्हें भी प्यार और सम्मान की जरूरत है। एड्स पीडि़त को छूने या साथ में खाना खाने से नहीं एड्स नही होता। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी चिकत्सक डॉ. शैलेन्द्र सिंह परिहार, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू, यातायात निरीक्षक रंजीत सिंह सिकरवार और शिविर प्रभारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर मंचासीन थे।
डॉ. शैलेन्द्र परिहार ने कहा कि सबसे बड़ा सम्मान सेवा और समर्पण से मिलता है। शिविर में हमे कई जीवनोपयोगी बातें सीखने को मिलती है, उन्हें शिविर के बाद जीवन में उतारें। आशुतोष साहू ने कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा है होती है। हमारा देश युवाओं का देश है। इस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए युवाओं के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की जरूरत है। यातायात प्रभारी रंजीत सिकरवार ने छात्रों को विस्तार से यातायात नियमों के बारे में समझाया और कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना न भूलें। जीवन अनमोल है, इसकी हिफाजत करें। ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग और नशे की हालत में ड्राइविंग करने से ही अधिकांश एक्सीडेंट होते हंै। ट्रैफिक रूल्स का हमेशा पालन करें। आज के युवा नशा करके तेज वाहन चलाने में अपनी शान समझते हैं, वे ध्यान दें, नशा किसी का सगा नहीं होता, इस लत से हमेशा दूर रहें। मंच संचालन छात्रा काजल शाक्य और पल्लवी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने आभार ज्ञापित किया।
इससे पहले हैवदपुरा गांव से मठिपुरा तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। पचपेड़ा मन्दिर और एकीकृत शाला मठीपुरा में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की।इस अवसर पर सुदामा श्रीवास, शिवप्रताप, हरेन्द्र, आदित्य दुबे, सुबोध कटारे, करन श्रीवास, किशन राजपूत, हर्षित यादव, सचिन खन्ना, रौनक राजावत, सोनू, शिवानी, शिवम शर्मा का विशेष सहयोग रहा।