नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

भिण्ड, 21 दिसम्बर। क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों का जनपद पंचायत मेहगांव के सभाकक्ष में प्रशिक्षण का प्रथम दिन का शुभारंभ नवनिर्वाचित महिला सरपंचों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
नवनिर्वाचित सरपंचों को पंचायत चलाने के लिए तीन दिवसीय बेसिक ओरियंटेशन प्रशिक्षण शुरू हुआ। पंचायती राज को सफल बनाने के लिए शासन के आदेश पर क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से जनपद मेहगांव के सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बतौर अतिथि नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा, खण्ड पंचायत अधिकारी शिवराम नरवरिया, पीसीओ कैलाशराजे चौबे, लाल कोठारी, एमआरपी नीलम नरवरिया, अनिल शर्मा सहित 50 ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल हुए। इस शिविर में पंचायत के विकास करने के तौर-तरीके सिखाए गए तथा ग्रामीण की समस्याओं का समाधान करने के टिप्स भी दिए गए।