डेंजर जोन बना मेहगांव कस्बे का भिण्ड एवं ग्वालियर रोड तिराहा
भिण्ड, 20 दिसम्बर। ग्वालियर रोड तिराहे के पास यात्री बस की टक्कर से एक मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय निवासी उसे आनन-फानन में उपचार हेतु चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। उधर बस चालक अपना वाहन लेकर रवाना हो गया।
मेहगांव कस्बे के भिड रोड तिराहा एवं ग्वालियर रोड तिराहा डेंजर जोन बन गए हैं। यहां तेज गति से चलने वाले भारी वाहन डंपर, ट्रक, दस चक्का, 18 चक्का के साथ-साथ यात्री बसों का संचालन साथ ही दुपहिया वाहनों के आवागमन में सड़क पार करना पैदल यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं। साथ ही दुपहिया वाहनों को लिए भी बड़ा खतरा सावित हो रहे हैं। खास कर मंगलवार के दिन दंदरौआ धाम आने जाने वाले यात्रियों से नगर में काफी भीड़भाड़ के चलते कस्बे के भिण्ड-ग्वालियर तिराहा एवं मौ रोड की ओर जाने वाले के लिए हाट बाजार भी आवागमन में सुविधा का व्यवधान बने हुए हैं। कस्बे के अनेक स्थानों पर पहले भी वाहनों के आपस में टकराने से लोग घायल हो चुके हैं और मौत के शिकार भी बन चुके हैं। बावजूद इसके शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि इस और ध्यान देने में कोताही बरत रहे हैं।







