गोहद परियोजना कमेटी की अलका अध्यक्ष एवं सीमा चुनी गईं महासचिव
भिण्ड, 20 दिसम्बर। मप्र की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का बढ़ा हुआ 1500 रुपए प्रति माह का मानदेय सत्ता में आते ही वापस ले लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कार्यकर्ता सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति होने के बाद कार्यकर्ताओं को एक लाख एवं सहायिका को 75 हजार रुपए देने की घोषणा की थी, यह आदेश भी आज दिन तक लागू नहीं हुआ है। यह बात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू की राज्य उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने गोहद परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं सम्मेलन में उद्घाटन भाषण में अंबेडकर पार्क में संबोधित करते हुए कहीं।
सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू के जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने कहा कि शिवराज सिंह झूठी घोषणा करते हैं, इतिहास में ऐसा पहला भाई देखा है जिसने बहनों के हक और अधिकारों को लूटा है, बढ़ा हुआ 1500 रुपए मानदेय वापिस लिया है, यदि शीघ्र एरियर सहित नहीं दिया गया तो 2023 के विधानसभा चुनाव में यह आंगनबाड़ी बहनें भाई शिवराज को सत्ता से उतार देंगी। जनवादी महिला समिति की जिला महासचिव शोभा माहौर ने कहा कि भाजपा के शासन में महिलाओं का शोषण हो रहा है, मिड डे मील की कार्यकर्ता आशा, ऊषा सहयोगिनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके मेहनत के अनुसार मानदेय नहीं मिल रहा है, इसके लिए हमें संगठित होना होगा।
अंत में गोहद परियोजना की कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष- अलका सिंह, महासचिव- सीमा जाटव, कोषाध्यक्ष- ललिता चौहान, उपाध्यक्ष- मीरा शर्मा, सुनीता, बंदना, राधा प्रभाकर, सचिव- अनीता कौशल, रश्मि माहोर, गगन गुप्ता एवं सुषमा अर्गल को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य में पूजा, चंद्रकांती, कुशुम, पूनम, दीपा मल्ला, आरती तोमर, कीर्ती, संगीता शर्मा, मधू गुप्ता, रीना, सरोज, रुकमणी, मीना पवैया को बनाया गया। आभार सीटू जिला कोषाध्यक्ष उदय सिंह श्रीवास ने व्यक्त किया।