एसडीएम ने जनसुनवाई के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं

भिण्ड, 20 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य अधिकारी एवं जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित मुद्दों पर लोगों की ओर से प्रस्तुत किए गए आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए।