भिण्ड, 20 दिसम्बर। कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले शिवराम नरवरिया, खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत मेहगांव, दिनेश शाक्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद, राजेश कुमार गौड़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड, अरुण कुमार त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा है कि सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का आपके द्वारा निराकरण करने के लिए कई बार बैठकों में तथा वेतन रोके जाने की कार्रवाई किए जाने के उपरांत भी लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया है। जिससे प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जिले की स्थित ठीक नहीं पाई गई है। कई बार आपको मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा भी लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए कहा गया एवं मेरे द्वारा विभिन्न बैठकें आयोजित कर समीक्षा एवं निगरानी की गई पर आपके कार्य में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ है, जिस कारण आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। जवाब समय पर न देने एवं संतुष्टप्रद न होने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।