एमजेएस कॉलेज में विवेकानंद कैरियर योजनांतर्गत रोजगार मेला कल

भिण्ड, 20 दिसम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में प्राचार्य मालवीय विमल के मार्गदर्शन में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत 22 दिसंबर को महाविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न बीमा, बैंकिंग और निजी क्षेत्रों से आई कंपनिया छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। इस संबंध में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के टीपीओ प्रो. दीपक कुमार ने छात्रों को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु आह्वान किया है।

आरोग्य मेला मेगा शिविर 25 को

भिण्ड। भिण्ड जिले में 25 दिसंबर को राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत आरोग्य मेला मेगा शिविर का आयोजन वायपास रोड स्थित नवीन कृषि उपज मण्डी आईपीएस स्कूल रोड भिण्ड में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग भिण्ड, उप संचालक कृषि भिण्ड एवं सीएमओ भिण्ड से कहा कि उक्त मेले के क्रियान्वयन हेतु आप अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक जन कल्याण एवं सहयोग हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।