बाराकलां में कवि सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 17 अगस्त। काव्य मंजूषा साहित्य बल्लरी जिला इकाई भिण्ड के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन श्रीमती संगीता तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं कवि शिवबहादुर सिंह शिव की अध्यक्षता में ग्राम बाराकलां स्थित सिद्धेश्वर मांगलिक भवन के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर धर्मेन्द त्रिपाठी, आचार्य गजेन्द्र सिंह कुशवाह, डॉ. शशिबाला राजपूत, पीएचई विभाग की सलाहकार अधिकारी श्रीमती संगीता तोमर, रामबरन सिंह राजावत के अलावा स्थानीय कवियों ने भी कविता पाठ किया। कार्यक्रम यशराज सिंह राजावत के विशिष्ट आतिथ्य में कवि कौंशलेन्द्र सिंह कौशल के संयोजन में आयोजित किया गया, जिसका संचालन संस्था अध्यक्ष कवि अंजुम मनोहर ने किया। कार्यक्रम का आयोजन भूपसिंह राजावत, भोलेशंकर द्वारा किया गया, आभार प्रदर्शन कौशलेन्द्र सिंह कौशल ने किया। इस मौके पर बजरंग सिंह, यशराम सिंह, बिजेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, हरिप्रताप सिंह, सोनू सिंह, अमित प्रताप सिंह, विवेक सिंह, रामभरत सिंह, रामलखन, वेदराम, कृष्णा आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।