भिण्ड, 17 अगस्त। शिक्षक दिवस के अवसर आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर सर्किट हाउस भिण्ड में विधायक संजीव सिंह कुशवाह के निर्देशन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।
बैठक में विधायक संजीव सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। यह शिक्षक सम्मान समारोह पांच सितंबर को बायपास रोड स्थित संस्कृति गार्डन में आयोजित किया जाएगा।