अजनबियों लिफ्ट देना पड़ा भारी, जेब से 49 हजार रुपए पार, मामला दर्ज

भिण्ड, 17 दिसम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत एमजेएस कॉलेज के सामने भिण्ड में दो अजनबियों को लिफ्ट देना मोटर साइलिक चालक को भारी पड़ गया। अजनबियों ने बाईक सवार की जेब से 49 हजार रुपए ही पार कर दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बालकिशन पुत्र भजौले उम्र 55 साल निवासी ग्राम गुगावली थाना मेहगांव ने पुलिस को बताया कि गत 11 दिसंबर को वह अपनी बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी एमजेएस कॉलेज के सामने भिण्ड में दो अजनबियों ने लिफ्ट मांगी, उसने अजनबियों को लिफ्ट क्या दी कि उन्होंने उसकी जेब में रखे 49 हजार रुपए ही पार कर दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपार्ट पर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।