भिण्ड, 17 दिसम्बर। सहकारी सोसाइटी पर पदस्थ सेल्समेन पर सरकारी खाद को अपने घर पर रखने का आरोप है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि मेहगांव अनुभाग के नुन्हाड़ सोसाइटी पर पदस्थ सेल्समैन ने चंदूपुरा स्थित अपने घर में सरकारी यूरिया खाद का अवैध भण्डारण कर रखा था। जिसमें करीब डेढ़ सौ बोरियां बताई गई हैं। कहा तो यह भी गया है कि वह सेल्समेन उस सरकारी खाद को किसानों को ब्लेक में बेच रहा था। जब यह बात विभाग की नजर में आई तो सेल्समेन ने बताया कि इस खाद को लाने वाली गाड़ी खराब हो जाने की वजह से उसे अपने घर पर रखवा लिया गया। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। यदि सेल्समेन दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।