विधायक ने वार्ड एक एवं पांच में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

वर्षों के वंचित कच्चे रास्ते में बिछेगी आरसीसी

भिण्ड 16 दिसम्बर। सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने शुक्रवार को नगर पालिका भिण्ड की सीमा के अंतर्गत वर्षों से वंचित कच्चे रास्ते को आरसीसी करने के लिए भूमिपूजन किया। बता दें कि शहर के वार्ड क्र.एक में 28.81 लाख की लागत से निर्मित होने जा रही सीसी रोड मय सीसी ड्रेन निर्माण कार्य (रामकृपा गार्डन से ज्ञानसिंह तोमर, शैलू भदौरिया वाली गली तक) एवं वार्ड क्र.पांच में आरसीसी नाला निर्माण (चौधरी वंशीलाल से वेयर हाउस तक) का कार्य कराया जाएगा।

कार्यक्रम में संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, भिण्ड के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए गरीब मजदूर और किसानों तक केन्द्र और राज्य सरकार की विकास लोक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ वे वर्षों से वंचित थी। मौके पर उपस्थित इंजीनियर एवं ठेकेदार से निर्माण कार्य मे गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुनील कांकर, पूर्व पार्षद हीरासिंह राजावत, नीरज भदौरिया (देहरा), मधुसूदन भदौरिया (पटवारी), शैलेन्द्र कुशवाह (बंटी), कल्लू दिघर्रा, विजय श्रीवास्तव, शैलू भदौरिया, शहर के गणमान्य नागरिक एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।