सिद्धेश्वर आश्रम बाराकलां में एनएसएस का शिविर आयोजित

बाराकलां गांव में निकाली नशामुक्ति जन जागरूकता रैली, लोगों को बताए नशे के दुष्परिणाम

भिण्ड 16 दिसम्बर। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय जन जागरुकता शिविर ग्राम बाराकलां के प्राचीन सिद्ध स्थान सिद्धेश्वर आश्रम पर लगा। जहां छात्रों ने दशमी शताब्दी की अति प्राचीन दुर्लभ मूर्तियां, शिव लिंग एवं सिद्ध गुफा के दर्शन किए। गांव से बाहर प्रदूषण रहित प्राकृतिक परिवेश में शिविरार्थियों ने शिविर का आनंद लिया।
बौद्धिक सत्र में जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, सीईओ आदिम जाति कल्याण विभाग आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी साहित्यकार रामशंकर शर्मा, कवि कौशलेन्द्र प्रताप सिंह कौशल सामाजिक न्याय विभाग, बॉक्सिंग कोच व्यवसायिक शिक्षक भूपेन्द्र सिंह, शिक्षक डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, समाजसेवी कौशल शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। शिविर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। लक्ष्य गीत रौनक राजवात और मोहिनी कर्ण ने प्रस्तुत किया। एनएसएस गीत की प्रस्तुति मधु बंसल, तुलसी और अंशिका ने दी।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि क्र.एक स्कूल भिण्ड शहर से गांव तक छात्रों ने साइकिल रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और बाराकलां गांव में नशामुक्ति रैली निकालकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए नशे से दूर रहने की अपील की। हम सब का एक ही नारा, नशा मुक्त हो गांव हमारा। शिविर के दौरान बाराकलां के समाजसेवी युवा रामभरत सिंह, चंद्रशेखर राजावत, सरपंच हवलदार सिंह, समाजसेवी सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे। शिविर में हर्षित यादव, देवांश जैन, मदन राठौर, अभिमन्यु सिंह, मोहन यादव, रजनीश, शिवम शर्मा, सोनू बघेल का विशेष सहयोग रहा। अमन वर्मा, विशाल, सचिन, अभिषेक, कशिश, हिमांशु, प्रिया, अंशिका, शिवानी, मोहिनी करण, राज श्रीवास आदि उपस्थित रहे।