भिण्ड 16 दिसम्बर। मालनपुर थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते बाल्मीकि समाज के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें लगभग पांच लोग घायल हो गए तथा एक महिला की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संजय पुत्र रतिराम ने मालनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 10 बजे हमारे घर पर आकर अशोक, आकाश, धमेंन्द्र, राहुल, विष्णु, लाखन, सुमंत, श्रीमती अनीता आदि ने हमला कर दिया। जिसमें लाठी-डंडों सरियों से पूरे परिवार मारपीट की। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर है, जिसको उपचार हेतु गोहद से ग्वालियर रेफर कर दिया है।







