भिण्ड, 15 दिसम्बर। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया एंव प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर समूचे मप्र में डिप्लोमा इंजीनियर्स ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत सभी जिलों कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसी तारतम्य में भिण्ड जिले के डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को कलेक्ट्रेट में चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि उपयंत्री संवर्ग को पूर्ण सेवाकाल में अनिवार्य रूप से एक पदोन्नति दी जाए। निर्माण विभागों में कार्यरत संविदा उपमंत्री को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए, उपयंत्रियों के प्रारंभिक ग्रेड पे 3200 रुपए के स्थान पर 4200 रुपए स्वीकृत करने एवं स्वीकृत ग्रेड पे 3200 से 3600 करने लगाई गई पीएससी से भर्ती की शर्त विलोपित की जाए, अ- निचले पदों पर कार्यरत डिप्लोमा/ डिग्रीधारी कर्मचारियों को पांच प्रतिशत पदों पर उपयंत्री यों कर्मचारियों का प्रभार दिया जाए, ब- पीएचई वर्क चार्ज स्थापना में कार्यरत उपयंत्रियों को नियमित स्थापना के रिक्त पदों पर पदस्थ किया जाए।
इस अवसर पर मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने बताया कि आज चार सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे मप्र में शंखनाद किया गया है और इसी तारतम्य में यदि चार सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो 20 जनवरी 2023 को संभागीय स्तर पर मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा जंगी आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में भिण्ड समिति के इंजीनियर राजेन्द्र कुमार जैन, सतेन्द्र कुमार शर्मा, एसएस शर्मा, राघवेन्द्र पचौरी, शिवचरण यादव, ध्रुव भारद्वाज, योगेन्द्र सिंह भदौरिया, नरेन्द्र भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, जितेन्द्र सिंह तोमर, महेश सिंह तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।







