बिजली का नया खंबा बनेगा रहवासियों को परेशानी का कारण

भिण्ड, 14 दिसम्बर। मेला बायपास रोड बंबा के किनारे से गई हाईटेंशन बिजली की लाइन मेला फीडर से जोडऩे के लिए नाले के किनारे बड़ा पोल लगाया जा रहा है, जो शिक्षक कॉलोनी को मुख्य रोड से जोडऩे वाली सड़क पर पुलिया के पास लगने पर यहां के रहवासियों को जहां आवागमन में परेशानी हागी, वहीं करेंट का भी डर बना रहेगा। क्योंकि शिक्षक कॉलोनी से मुख्य रोड पर जाने के लिए दोनों ओर को टर्न लेना होता है, यही खम्बर पांच-दस फीट किनारे की ओर लगाने के लिए कॉलोनी वासियों ने कहा तो ठेकेदार और अधिकारियों ने आनाकानी कर टाल दिया कि वहां खम्बा नीचा है, नाला है, ऐसा कहकर टाल दिया। जबकि नाले के पास बने अनिल भदौरिया आरआई के मकान से सीधी रोड मुख्य रोड से मिलेगी, तो यह बीच राड पर आ जाएगा। इसलिए खम्बे को पांच-दस फीट दूर कालोनी की रोड को छोड़कर लगाने की हम सभी कॉलोनी वासी मांग करते हैं। मांग करने वालों में डॉ. सुखदेवसिंह सेंगर, बबलू शिवहरे, महावीर सिंह रिंकू भदौरिया आदि प्रमुख हैं।