हाजिरी एप पर शिक्षकों की जानकारी दर्ज नहीं कराने पर सभी बीईओ, बीआरसीसी, प्राचार्य एवं संकुल प्रभारियों को नोटिस

भिण्ड, 05 दिसम्बर। कलेक्टर ने हाजिरी एप पर शिक्षकों की जानकारी दर्ज नहीं कराए जाने पर जिले के समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र एवं समस्त संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य शा. उमावि, हाईस्कूल को कारा बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब तीन दिवस में कार्यालय प्रमुख के साथ व्यक्तिसह अवगत कराने को कहा है। समय सीमा में जवाब प्रेषित न करने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा है कि आपके द्वारा हाजिरी एप पर शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की जानकारी कई बार अवगत कराने के बावजूद भी दर्ज नहीं कराई गई। जिस कारण भिण्ड जिला 52वीं रेंक पर आने से जिले की स्थिति धूमिल हुई है। कलेक्टर ने तत्काल एम. शिक्षा मित्र में हाजिरी एप पर शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।