सेना झण्डा दिवस कल, दान करने की अपील

भिण्ड, 05 दिसम्बर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भिण्ड सेवानिवृत्त कर्नल संजय सिंह ठाकुर ने बताया है कि इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जा रहा है। यह सात दिसंबर से शुरू होता है। उन्होंने सभी सरकारी विभागों, कॉलेजों और स्कूलों को उनको 2021-22 को दिए गए लक्ष्य अनुसार झण्डा निधि में राशि दान कर सैनिकों के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह दान राशि आयकर में छूट प्रदान करती है तथा इस दान राशि का उपयोग भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीरांगनाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण में उपयोग की जाती है।

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आठ को

भिण्ड। मप्र शासन के राजस्व एवं परिवहन विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत आठ दिसंबर को दोपहर तीन बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में समीक्षा बैठक लेंगे। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में समस्त विभाग प्रमुख से कहा है कि वे अपने विभाग से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। साथ ही जानकारी की पीपीटी एवं हार्डकॉपी (20 प्रति कलर) वाइंडिंग सहित तैयार कर छह दिसंबर को जिला योजना एवं सांख्यकी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।