समाज में गतिविधि करने से हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का विकास होता है : धीरज गुर्जर

भिण्ड, 01 दिसम्बर। भारत सरकार खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार कीर्ति भारती युवा मण्डल की अध्यक्ष भारती एवं सचिव कीर्ति तिवारी द्वारा एमजेएस कॉलेज के सामने ब्रज पब्लिक स्कूल में युवाओं में छुपी प्रतिभा को निखारना एवं युवाओं के स्वयं के निर्माण हेतु गहन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य संतोष तिवारी ने की। जिसका उद्देश्य 15 से 29 उम्र के युवाओं की प्रतिभा एवं उनके व्यक्तित्व की उन्हीं से पहचान करवाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि फिजीशियन डॉ. कृपाल सिंह कुशवाहा एवं विद्यालय प्राचार्य संतोष तिवारी तथा विद्यालय प्रबंधक बृजेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं को प्रेरित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी एवं मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को अलग-अलग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने समाज में हमारा कर्तव्य और फिजीशियन डॉ. कृपाल सिंह कुशवाह ने अपने स्वास्थ्य का ध्यान एवं विद्यालय प्राचार्य संतोष तिवारी ने नेतृत्व विकास तथा एनवाईवी आशुतोष शर्मा और कीर्ति तिवारी एवं भारती ने स्वच्छत भारत, व्यक्तित्व विकास एवं लक्ष्य तय करना इत्यादि के बारे में प्रशिक्षित किया।
मुख्य अतिथि एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि समाज में गतिविधि करने से हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का विकास होता है और जितना हम समाज के बीच रहते हैं, उनको समझते हैं, उससे हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि फिजीशियन डॉ. कृपाल सिंह कुशवाह ने बच्चों को उनके स्वास्थ्य की देखभाल से संबंधित मेडिटेशन एवं व्यायाम तथा खानपान इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
तत्पश्चात एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, फिजिशियन डॉ. कृपाल सिंह कुशवाह, विद्यालय प्राचार्य संतोष तिवारी एवं विद्यालय प्रबंधक बृजेश सिंह तथा एनवाईवी आशुतोष शर्मा, कीर्ति तिवारी, भारती एवं गहन युवा स्वयंसेवी ने पौधारोपण कर जन-जन को पर्यावरण की देखभाल करने का संदेश दिया एवं इसके पश्चात सभी ने आस-पास की सफाई कर समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल के कार्यकर्ता देवेश सिंह, खुशवेन्द्र सिंह, दीपेश कुशवाह, आकाश कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, ज्योति बघेल एवं रश्मि संपूर्ण योगदान रहा। एनवाईवी आशुतोष शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।