मिहोना, 01 दिसम्बर। मप्र जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर विकास प्रस्फुटन समिति मिहोना ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें एड्स नामक बीमारी से बचने के उपाय तथा रोकथाम के तरीके के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शा. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहोना में पदस्थ डॉ. कृष्ण सिंह राजावत उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरिबाबू निराला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शा. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। साथ ही अनिल बोहरे, रामवीर सिंह राजावत भी मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत नगर विकास प्रस्फुटन समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र गौरव झा ने किया। सर्वप्रथम नवांकुर संस्था जसांवली सरकार समाजसेवा युवा मण्डल नंदना के सचिव रामवीर सिंह राजावत ने कार्यक्रम की भूमिका रखी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शर्मिला शर्मा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना गुप्ता ने किया। डॉ. श्रीवास्तव ने एड्स बीमारी फैलने के कारणों पर प्रकाश डाला।
डॉ. कृष्ण सिंह राजावत ने संबोधित करते हुए कहा ने कहा कि एचआईवी संक्रमण एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। एचआईवी का पूरा नाम ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस है। एचआईवी संक्रमण शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को टारगेट करके शरीर को कमजोर करता है। इम्यूनिटी कमजोर होने से वक्त के साथ लोगों में अन्य गंभीर प्रकार के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। आगे चलकर एचआईवी संक्रमण एक्वायर्ड इम्युनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम यानी एड्स का रूप ले लेता है। आज विश्व एड्स दिवस है, इस दिन को मनाने का मकसद लोगों में एड्स को लेकर जागरुकता बढ़ाना है। एड्स से पीडि़त व्यक्ति के साथ अस्पृश्यता का व्यवहार न करें तथा यह बीमारी लाइलाज नहीं है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं गर्भाधान के तीन माह बाद एड्स की जांच कराएं तथा उपचार से उपस्थित लोगों तथा उपचार लें। इस मौके पर दीपमाला, सतनाम सिंह राजावत, वीरसिंह, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।







