कहीं भागने की फिराक में खड़े थे दोनों इनामी आरोपी
भिण्ड, 13 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अमायन थाना पुलिस ने जाली नोट बनाने के मामले में फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक अमायन थाने में दर्ज अपराध क्र.19/22, धारा 489ए, 489बी, 489सी, 489डी, 34, 489ई, 120 भादंवि के फरार आरोपी सत्यवीर सिंह पुत्र शिवराज सिंह राजपूत निवासी ग्राम सायपुरा थाना भारौली एवं विनोद सिंह पुत्र अजमेर सिंह राजपूत निवासी ग्राम साड़ा थाना भारौली जिला भिण्ड अपने साथी ईशू रजक, राजू सिकरवार एवं विजयपाल राजपूत के साथ मिलकर जाली नोट तैयार कर गुजरात में खपाने का काम करते थे। रविवार को फरार इनामी आरोपी आरोपी सत्यवीर सिंह राजपूत एवं विनोद सिंह राजपूत ग्राम अड़ोखर रोड पर सिद्धबाबा मन्दिर के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े थे। थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उक्त अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमायन उप निरीक्षक सुनील सिंह सिकरवार, सउनि राजेन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक कमल सिंह परिहार, आरक्षक अजीत सिंह सिकरवार, कमल सिंह तोमर, मनोज कुमार, जीतू यादव, जितेन्द्र सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।







