नशे से आजादी के लिए ग्राम खूजा में कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 11 नवम्बर। लहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खूजा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नवांकुर संस्था अवध समाज सेवा समिति चढऱौआ दबोह एवं मप्र जन अभियान परिषद भिण्ड के सयुंक्त तत्वावधान में नशा मुक्त जन जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था संचालक रणवीर सिंह कौरव ने की।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए कहा और नशे से होने वाले दुष्परिणामों को बताया। उन्होंने समझाइश देते हुए कहा कि नशे की लत छूटने उपरांत उसे इसके दुष्परिणामों का एहसास तब होता है, जब इसकी लत छूट जाती है। आप के घर परिवार के सदस्य किसी भी प्रकार का नशा करते हो तो आप उन्हें नशा करने रोके दें और जब व्यक्ति यह नशे की लत छोड़ देता है तब जा कर वह यह सोचता है कि उसने पहले ही यह नशे की लत क्यों नही छोड़ी। व्यक्ति शौक के तौर पर नशीली वस्तुओं का सेवन करने लग जाता है, उसको स्वयं नहीं पता चलता कि उसका यह शौक कब आदत में तबदील हो जाता है। इसलिए आज हम सब को एकजुट हो कर भावी पीढ़ी को नशा मुक्त समाज प्रदान करने के लिए लोगों के अंदर मौजूद इस नशे की लत को समाप्त करना होगा वही नशा परिवार को तोड़ता है, नशा समाज को भी दूषित करता है, ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम करें।
अंत में समिति अध्यक्ष ने कार्यक्रम में मौजूद सभी उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर शामावि के प्रभारी इंद्रजीत सिंह गुर्जर, आशा कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह, शिवकुमारी, कृष्ण कुमार कौरव, रामलली, चैनादेवी कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह सहित लगभग एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।







