मप्र स्थापना दिवस पर अकोड़ा में मन्दिरों पर किए 67 दीप प्रज्जवलित

भिण्ड, 03 नवम्बर। नगर परिषद अकोड़ा में 67वे मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बड़ी जग्गा हनुमान मन्दिर और पजाय वाले हनुमान मन्दिर पर 67 दीपों का दीप प्रज्वलन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद सीएमओ प्रदीप ताम्रकार, उपयंत्री आदित्य मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष रवि शत्रुघ्न सिंह यादव, उपाध्यक्ष हाकिम सिंह यादव, अकोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस डीएस तोमर, वार्ड एक के पार्षद मरमन यादव के पति अर्जुन यादव, वार्ड दो की पार्षद चमेली बाई के पति एवं प्रतिनिधि भानसिंह, वार्ड आठ की पार्षद संगीता सुदीप यादव, वार्ड 11 के पार्षद आनंद शर्मा, वार्ड 12 के पार्षद प्रशांत शर्मा, वार्ड नौ के पार्षद पति जगदीश यादव, वार्ड पांच के पार्षद डॉ. अशोक शर्मा, नीरज शर्मा, शिवप्रताप भदौरिया, वार्ड 13 के पार्षद अनिल गोयल, श्रीमती सत्यम शर्मा सहित पार्षद एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस मौके पर नगर में विकास कार्य एवं स्वच्छ एवं निर्मल बनाने की शपथ ली।
मप्र स्थापना दिवस पर सप्ताहिक कार्यक्रम चल रहे हैं। इस मौके पर नगर परिषद सीएमओ प्रदीप काम करने लोगों को संदेश दिया कि नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें, गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें, सफाई के बाद रोड पर कचरा ना डालें, आपका सहयोग ही हमारा सहयोग है, नगर वासियों के सहयोग से ही नगर को स्वच्छ बनाया जा सकता है और उन्होंने यही नगर कि लोगों से अपील की कि नगर को स्वच्छ बनाने में सभी सहयोग करें।