पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य ने की ग्रामीण इलाकों में किया शोक व्यक्त

भिण्ड, 31 अक्टूबर। पूर्वमंत्री एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने सोमवार को मौ नगर के वार्ड क्र.दो लोहरपुरा में रुस्तम सिंह के बड़े भाई के आकस्मिक निधन, दिलाशाराम नेताजी के घर व सुभाष यादव के घर वार्ड क्र.चार में स्व. पंचम सिंह जाटव के परिवार वालों को ढांढस बंधाया। वार्ड क्र.सात में श्री कृष्ण बाथम की माताजी के निधन पर परिवार को दुख की घड़ी में सांत्वना दी। वार्ड क्र.11 एवं 13 में भी परिवार वालों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि हम इस दुख की घड़ी में आपके पास हैं और रहेंगे।
इसके बाद पूर्वमंत्री आर्य ग्राम किटी, जमदारा, खेरिया, गुमारा, दानेबाबा का पुरा, रुपाबाई, अशोहना, अंधियारीकलां, पीपहड़ा, एनो, चंदोखर, लोधे की पाली, छीमका, भोजीराम का पूरा आदि में पहुंचे। इस अवसर पर उदयवीर सिंह यादव, नप अध्यक्ष पति सज्जन सिंह, मर्जाद सिंह यादव, फरेन्द्र सिंह सिकरवार, मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाहा, जगत सिंह कुशवाह मामा, रामअख्तियार सिंह गुर्जर, रघूराज सिंह गुर्जर, रघुबीर पवैया, सुल्तान मौर्य, रामू कुशवाह, संतोष यादव, राधाकृष्ण यादव (पत्रकार) आदि लोग मौजूद थे।