उप जेल मेहगांव में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
भिण्ड, 21 अक्टूबर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को उप जेल मेहगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बंदियों को नशा न करने एवं समग्र नशा उन्मूलन के बारे में समझाया गया।
न्यायाधीश एके गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि नशा नाश की नसैनी है, नशा से व्यक्ति का जीवन नरकीय हो जाता है, परिवार, समाज एवं राष्ट्र को अपूर्तनीय क्षति होती है, अपराधिक मामलों में वृद्धि हो जाती है, सदैव नशे से दूर रहें। अधिवक्ता रामहरि शर्मा ने नशा को बहुत बड़ी बुराई बताया। अधिवक्ता रामनिवास भदौरिया ने कहा कि नशा व्यक्ति को उसके शरीर, संपति और सम्मान को एक साथभारी क्षति पहुंचाता है, इससे उसका पारिवारिक जीवन नर्क हो जाता है, सदैव से दूर रहें और कानून का पालन करें। अंत में आभार जेलर रामगोपाल पाल ने व्यक्त किया। शिविर में अधिवक्तागण पंकज सैंथिया, बृजमोहन शर्मा, दिलीप चौधरी, जेल स्टाफ, विधिक सहायता से मेघा शर्मा, न्यायालय स्टाफ से देवेन्द्र भारद्वाज, विचाराधीन बंदी एवं सजयाप्ता कैदी उपस्थित रहे।