बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यशवंत पटवारी पार्टी से निष्कासित

भिण्ड, 17 अक्टूबर। बहुजन समाज पार्टी गोहद विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र विजावर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि बसपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत मिलने एवं लिप्त पाए जाने पर उन्हें पार्टी से बर्खास्त किया गया है।

आरएसएस खण्ड गोरमी का पथ संचलन निकलेगा आज

गोरमी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड गोरमी का विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन 18 अक्टूबर को सुबह नौ बजे किया जाएगा। इस पथ संचलन में गोरमी खण्ड में निवास करने वाले आरएसएस के स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे। यह जानकारी खण्ड कार्यवाह कल्याण सिंह नरवरिया ने दी।