पति सहित तीन के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज

भिण्ड, 16 अक्टूबर। महिला थाना पुलिस ने शहर के वीरेन्द्र नगर निवासी एक विवाहिता की रिपोर्ट पर से उसके पति सहित तीन ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मनीषा पत्नी विनोद शिवहरे निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन पति विनोद शिवहरे, नरेश एवं कमलेश शिवहरे निवासी बड़की सराय, थाना आंतरी, ग्वालियर दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। प्रताडऩा के चलते वह अपने मायके में आकर रहने लगी है। थाना पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के खिलाफ 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।