भिण्ड, 15 अक्टूबर। समाजसेवी रामप्रकाश शर्मा ने निधन पर शनिवार को समाजसेवी भाजपा अशोक भारद्वाज ने उनके निज निवास भारोली रोड बायपास भिण्ड पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए एवं परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने कहा कि आज हमने अपने एक सच्चे मित्र को खो दिया है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। भगवान पूरे परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ है। इस मौके पर श्री परशुराम सर्व ब्राम्हण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर कटारे, संतोष गिरि, देवेश सहित अन्य लोग ने शोक संवेदना व्यक्त की।







