पंचायतों को मिलेगा नलजल योजना से पानी

जिला पंचायत सदस्य के प्रयासों से पंचायतों को मिलेगा नलजल योजना से पानी

भिण्ड। वार्ड क्रमांक 21 बडेरा वार्ड में जिला पंचायत सदस्य रवि कुशवाहा के द्वारा किये अथक प्रयास से ग्राम गमुरी पंचायत बरौली पंचायत इटाइली पंचायत किट्टी पंचायत में नल जल योजना स्वीकृत करायी गई। इन पंचायतों नजजल योजना के माध्यम से टोंटी से गांव के हर घर में जल पहुंचेगा। अलावा पूरे कस्बे में नई पाइप लाइन बिछाकर लोगों को नए सिरे से नल कनेक्शन दिए जाएंगे। इस योजना के तहत विभिन्न पंचायत के आसपास जुड़े गांव और टोले-मजरों में पानी की सप्लाई की जाएगी। जिससे हार, टोले-मजरों में लोगों को साफ पानी मिलेगा। टंकियों को भरने के लिए पीएचई विभाग बोर कराएगा।