शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समाधान कारक व संतुष्टिपूर्वक करें
भिण्ड, 14 अक्टूबर। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, 15 अक्टूबर को हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम एवं 16 अक्टूबर को प्रदेश में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में ली। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, केपी सिंह भदौरिया, विकास शर्मा, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर-घर तक पहुंचे। उन्होंने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान में विभागीय अमला जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर घर-घर तक जाएगा और हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभांवित करेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्परता से पूरा करें। हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दें। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर कर्मचारियां का दल इस अभियान को सफल बनाने के लिए कर्मठता से काम करे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के लिए एक दिन पूर्व सूचना देकर लोगों को आमंत्रित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर-घर तक पहुंच सके।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या और उनके निराकरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मैदानी अमले को शासन की योजनाओं की जानकारी लेकर घर-घर तक जाने को कहा। जिससे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का समाधान कारक निराकरण करने के निर्देश दिए। जिससे आवेदनकर्ता की गई कार्रवाई से संतुष्ट हो सके। उन्होंने जनसेवा अभियान के अंतर्गत विकास खण्डों में प्रतिदिन लगने वाले शिविरों की संख्या के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिविरों में प्राप्त आवेदनों को दर्ज कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि मप्र में अब मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में करवाई जाएगी। हिन्दी में मेडिकल एज्युकेशन मुहैया कराना मध्य प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। मप्र शासन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में करने पर 15 अक्टूबर को हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें। शाम 6.30 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम को विधिवत तरीके से करें। उन्होंने 16 अक्टूबर को प्रदेश में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।