भिण्ड, 14 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय आलमपुर में पदस्थ क्रीड़ा अधिकारी की मनमानी को लेकर छात्रों शुक्रवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शा. महाविद्यालय में पदस्थ क्रीड़ा अधिकारी मनमानी करने में लगे हुए हैं। वह नियमित रूप से महाविद्यालय में नहीं आते हैं। जिससे महाविद्यालय में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई है। छात्रों ने आरोप लगाया कि शा. महाविद्यालय में काफी समय से खेल सामग्री नहीं खरीदी गई है। जिसके कारण महाविद्यालय में पढऩे वाले छात्रों को खेल सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसलिए क्रीड़ा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा क्रीड़ा अधिकारी की मनमानी को लेकर आंदोलनात्मक कार्रवाई के लिए मजबूर हो जाएंगे। ज्ञापन सौंपते समय नवीन त्रिपाठी, योगेश कौरव, नाबेद खान, सुदामा कौरव, राज कौरव, सुनील कौरव सहित करीब एक दर्जन छात्र उपस्थित थे।