साढ़े 22 हजार से अधिक की अवैध शराब सहित सात आरोपी गिरफ्तार

एक आरोपी भागने में रहा सफल, बाईक बरामद, मामले दर्ज

भिण्ड, 09 अक्टूबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से साढ़े 22 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि ग्राम लहचूरा से एक आरोपी मौके पर अपनी मोटर साइकिल छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपियों विरुद्ध धारा 34 आबकारी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना पुलिस को शनिवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम लहचूरा का पुरा के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी शराब को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मौके पर से 60 लीटर कच्ची शराब कीमत 10 हजार रुपए एवं एक मोटर साइकिल बरामद की है।
वहीं अमायन थाना पुलिस ने ग्राम अंधियारीखुर्द तिराहे से आरोपी मनोज पुत्र भगरीलाल बाथम उम्र 35 साल निवासी पण्डपुरा थाना मौ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2500 रुपए की बरामद की है। बरोही थाना पुलिस ने ग्राम लावन में गौनाखुर्द तिराहे से आरोपी सतेन्द्र पुत्र विजय नरवरिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम लाबन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी शराब कीमती दो हजार रुपए की बरामद की है। मेहगांव थाना पुलिस ने हनुमान रोड तिराहा मेहगांव से आरोपी अनवर पुत्र महबूब खान निवासी वार्ड क्र.आठ हॉस्पीटल के पीछे मेहगांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1900 रुपए की बरामद की है। इसी थाना से ग्राम बघोरा से पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ सिंह पुत्र रामकिशन जाटव उम्र 62 साल निवासी ग्राम बघोरा को गिरफ्तार कर उसके घर के सामने से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। गोहद थाना पुलिस ने हटीले हनुमान मन्दिर की पुलिया के पास गोहद से आरोपी कोकसिंह पुत्र अर्जुन सिंह कुशवाह उम्र 45 साल निवासी ग्राम चंदहारा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1810 रुपए की बरामद की है। मौ थना पुलिस ने रतवा तिराहे के पास से आरोपी संतोष पुत्र जयश्रीराम जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बड़ैरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1700 रुपए की बरामद की है। एण्डोरी थाना पुलिस ने ग्राम अंजनीपुरा मोड़ से आरोपी सुरेश पुत्र रतिराम माहौर उम्र 45 साल निवासी ग्राम खनेता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1260 रुपए की बरामद की है।