पुडिय़ा न खिलाने पर युवक के साथ की मारपीट, हुआ घायल

भिण्ड, 06 अक्टूबर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लहचूरा पुरा में पुडिय़ा न खिलाने पर से कुछ लोगों ने युवक के साथ लाठियों व लात-घूंसों मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना मंगलवार रात्रि लगभग 9:15 बजे की है।
जानकारी के अनुसार आहम सुनील के फरियादी पिता ने मालनपुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई कि मेरे लड़के सुनील से पड़ोस में रहने वाले लड़के पुडिय़ा खिलाने के लिए दवाब दे रहे थे, जब सुनील ने मना किया तो रोड की पुलिया पर खड़े मोनू पुत्र होतम सिंह जाटव ने सुनील को पटक लिया, उसके साथ जगदीश संजय कल्लू ने लाठी-डंडों हाथों से उसके साथियों ने मारपीट कर दी। जिससे सुनील घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है। पुलिस ने मोनू आदि के खिलाफ मारपीट का मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।