टोल प्लाजा पर फैक्ट्री के जनरल मैनेजर के वाहन में लगी आग

टोल कर्मचारियों की सूझबूझ से से बड़ा हादसा होते-होते टला

भिण्ड, 30 सितम्बर। मालनपुर स्थित औद्योगिक फैक्ट्री वेंकटरमन कंपनी के जनरल मैनेजर एमएस आमेर फारुकी अपने वाहन फोर्ड फिगो-8 क्र. एम.पी.07 सी.बी.9128 से प्रति दिन की भांति गुरुवार देर शाम ग्वालियर जा रहे थे। टोल प्लाजा पर वाहन अधिक होने के कारण गाड़ी भी धीमी चल रही थी। तभी अचानक गाड़ी में से निकलता धुआं टोल प्लाजा कर्मचारियों को दिखा। उन्होंने तत्काल मैनेजर की गाड़ी के कांच खुलवाते हुए कहा कि आपकी गाड़ी से धुआं निकल रहा है। मैनेजर फारुकी गाड़ी से बाहर निकले तब तक गाड़ी में लगी आग ने उग्ररूप धारण कर लिया था। टोल प्लाजा कर्मचारियों ने काफी प्रयास के बाद पूरी तरह गाड़ी को जलने से बचाने के लिए आग निष्पादन सिलेंडर की मदद से आग बुझाकर कार में सवार जनरल मैनेजर को सुरक्षित बचाने का सराहनीय कार्य किया है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि अगर यह हादसा रास्ते में कहीं होता तो गाड़ी मालिक का बचना मुश्किल था।

इनका कहना है-

मुझे धुआं दिख रहा था, पर लग रहा था कि सामने वाले ट्रक से निकल रहा है। टोल कर्मचारियों ने दौड़ कर मेरा गेट खोलने का प्रयास किया, तब मुझे लगा कि कुछ हो गया है। घटना स्थल का दृश्य देखकर घबराहट होती है। फैक्ट्री से पांच किमी दूरी पर यह हादसा कैसे और क्यों घटित हुआ, समझ में नहीं आ रहा।
एमएस आमेंर फारुकी, जरनल मैनेजर
वेंकटरमन औद्योगिक इकाई मालनपुर, गोहद