यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एमपीआरडीसी के साथ गोहद एवं यातायात थाना प्रभारियों ने किया निरीक्षण

भिण्ड, 29 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे व एसडीओपी सौरव कुमार के निर्देशन में सड़क दुर्घनाओं को रोकने व गोहद चौराहे की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु थाना प्रभारी गोहद चोराहा रविन्द्र शर्मा, यातायात थाना प्रभारी रंजीत सिकरवार, एमपीआरडीसी प्रबंधक पारस रत्नाकर ने संयुक्त रूप से मय बल के निरीक्षण किया। छीमका व गोहद चोराहा दो स्थान ब्लैंक स्पॉट के रूप में चिन्हित हैं, दोनों स्थानों पर सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु ब्रेकर बनाने, कम गति से वाहन चलाने हेतु चालकों को प्रेरित करने तथा अत्याधिक गति से चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की। वहीं चौराहे पर मोड़ को और अधिक चौड़ा करने की योजना पर विचार विमर्श किया। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उक्त बिन्दुओं को सम्मलित कर दुर्घटनाओं पर विराम लगाने व टैरिफ व्यवस्था सुधारने की योजना तैयार की जाएगी।