भिण्ड, 29 सितम्बर। गोरमी नगर एवं आस-पास के गांव में इस समय गायों में लंपी वायरस भयंकर रूप लेता जा रहा है। ताजा मामला ग्राम महदोली का आया है, जहां दो दर्जन से अधिक गायों को लंपी वायरस ने अपने चपेट में ले लिया है। इस वायरस के अटैक के कारण गायों की त्वचा में गांठ पड़ गई हैं एवं वह चारा खाना भी बंद कर गई है। लेकिन पशु चिकित्सा विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ना तो गांव-गांव में गायों को वैक्सीन लगाई जा रही है और ना ही कोई उचित सलाह देने वाला है। इस वजह से गौ पालन करने वाले किसान बेहद परेशान हैं।
ग्राम मेहदोली में कुंजबिहारी बरुआ, रामसिया मिर्धा, सुरेन्द्र राठौर सहित दो दर्जन लोगों की गाय इस वायरस के कारण बीमार हैं एवं उनकी त्वचा में बड़ी-बड़ी गांठ पड़ गई हैं। जानकार बताते हैं कि इस वायरस के चपेट में आने के बाद गाय खाना-पीना भी बंद कर देती है, इसके दूध का सेवन करने से आम लोगों को भी अन्य बीमारी होने का खतरा बना रहता है। पशु चिकित्सा विभाग का कोई भी डॉक्टर या अन्य कर्मचारी इस समय गांव में कोई जागरुकता फैलाने का कार्य नहीं कर रहा है। इस वजह से यह रोग गांव में गायों को अपने चपेट में लेता जा रहा है। स्थानीय नागरिक कुंज बिहारी बरुआ, सुभाष शर्मा, राममोहन शर्मा, होतम रावत, अजय तिवारी, संजू चुरारिया, केशव व्यास, अनिल तिवारी आदि का कहना है कि इस समय शासन-प्रशासन को इस बीमारी की वैक्सीन गांव-गांव में लगाना चाहिए, अन्यथा हमारी गौ माता बहुत बड़े संकट में है। गांव-गांव में ज्यादातर जो पशु चिकित्सालय खुले हैं, अक्सर उनके ताले लगे रहते हैं, ना तो वहां कोई कर्मचारी आता है और ना ही गांव के पशुओं को बचाव के कोई उपाय बताने वाला है।