भिण्ड, 28 सितम्बर। भिण्ड नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित भिण्ड की 26वी वार्षिक साधारण सभा बुधवार को श्रीराम वाटिका इटावा रोड भिण्ड में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बैंक के प्रशासक कमल सिंह गार्डे एवं संचालन प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवकुमार सिंह सिकरवार ने किया। बैठक में बैंक के अन्य कर्मचारी शाखा प्रबंधक संजीव सोनी, मुकेश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, नवल गुप्ता, ब्रजेन्द्र सिंह भदौरिया आदि भी उपस्थित थे।
बैठक में बैंक के प्रशासक कमल सिंह गार्डे द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु बैंक के सदस्यों को 10 प्रतिशत की दर से लाभांश वितरित करने की घोषणा की गई। उन्होंने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक का शुद्ध एनपीए शून्य प्रतिशत से भी कम रहा एवं बैंक द्वारा कुल 144.11 लाख रुपए का लाभ अर्जित किया गया है।