आरएसएस का विजय संकल्प शिविर दो अक्टूबर से

जिले से एक हजार स्वयं सेवक आईटीआई परिसर में होंगे एकत्र

भिण्ड, 28 सितम्बर। संघ कार्य विस्तार हेतु संघ के अखिल भारतीय अधिकारी संपूर्ण देश में प्रवास करते हैं, इसी क्रम में इस बार भिण्ड जिले को यह अवसर प्राप्त हुआ है। इस निमित्त संघ के अखिल भारतीय मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य भय्या जी जोशी का आगमन जिले में हो रहा है। इसे निमित्त बनाकर हमारे जिले के कार्यकर्ताओं ने 2025 में संघ के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए संघ कार्य को सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी बनाने एवं व्यक्ति में राष्ट्रभाव जागरण हेतु जिले के प्रत्येक ग्राम तक संघ कार्य विस्तार की योजना की है। इस हेतु संपूर्ण जिले का विजय संकल्प शिविर का आयोजन दो से चार अक्टूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई परिसर लहार रोड भिण्ड पर किया जाएगा।
इस शिविर हेतु पिछले छह माह से जिलेभर में कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं, इस हेतु पूरे जिले में खण्ड एवं मण्डल स्तर तक लगभग 100 विस्तारक पूर्णकालिक कार्यकर्ता निकले हुए हैं, इस शिविर में भिण्ड एवं लहार जिले के सभी 12 खण्ड एवं 110 मण्डल के प्रत्येक ग्राम से लगभग एक हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यकर्ताओं को शारीरिक एक बौद्धिक दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए इस शिविर में कई शारीरिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन रहेगा जिसमें दण्ड प्रहार प्रक्रम और अपक्रम दण्ड योग, व्यायाम योग, सामूहिक समता आसन, सूर्य नमस्कार, सामूहिक गीत उपविश योग आदि कार्यक्रमों का सामूहिक प्रदर्शन रहेगा। जिसकी तैयारी गत छह माह से प्रत्येक खण्ड एवं मण्डल स्तर पर एकत्रीकरण एवं शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग लगाकर की जा रही है। संपूर्ण कार्यक्रम शारीरीक प्रधान रहेगा। इसमें नियुद्ध, मलखंभ, साहसिक खेल एवं घोष का प्रदर्शन भी रहेगा। जिसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन चार अक्टूबर को आईटीआई परिसर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम को देखने के लिए भिण्ड एवं लहार जिले के हजारों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। शिविर की तैयारी हेतु 20 अलग समितियों का गठन किया गया है। जिसमें स्वच्छता, आवास, पेयजल, भोजन, विद्युत, मंच, बौद्धिक मण्डप, साज सज्जा, संघ स्थान शौचालय संपर्क, प्रचार-प्रसार आदि के माध्यम से 200 कार्यकर्ता लगे हुए हैं। कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवक अपना शुल्क देकर गणवेश खरीद कर स्वयं का व्यय करके पूरे तीन दिन इस शिविर में रहेंगे। पांच अक्टूबर को नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला जाएगा, जिसमें भय्या जी जोशी का उद्बोधन प्राप्त होगा।