कलेक्टर ने लहार तहसील परिसर में की जनसुनवाई

जनसुनवाई में शिकायतें एवं समस्याएं लेकर आए डेढ़ सैकड़ा लोग

भिण्ड, 27 सितम्बर। कलेक्टर की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद कार्यालय लहार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें करीब डेढ़ सैकड़ा ग्रामीणजन अपनी शिकायतें एवं समस्याएं लेकर आए। इस अवसर पर एसडीएम लहार आरए प्रजापति, सीईओ जनपद लहार अरुण त्रिपाठी सहित तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के समक्ष आए सरपंच द्वारा प्राप्त शिकायत ग्राम पंचायत जैतपुरा असवार में पीएचई द्वारा प्राईवेट ठेकेदार से सीसी रोड खोदकर पाइप लाइन डालने के बाद सीसी रोड की मरम्मत आज दिनांक तक नहीं कराई गई। शिकायत को संज्ञान में लेकर सहायक यंत्री पीएचई लहार कालीचरन झा को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में कार्य पूर्ण कराने निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए, साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराया जाए।

कलेक्ट्रेट में एडीएम ने की जनसुनवाई

अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान 120 आवेदनों पर अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य अधिकारी एवं जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।