सौरभ अभा युवा पाल महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोनीत

भिण्ड, 22 सितम्बर। अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल के आदेश एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन पाल व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह पाल के निर्देशानुसार एवं अभा युवा पाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामशेष बघेल की सहमति से युवा समाजसेवी विकलांग बल राज्य सचिव प्रो. शिवराज उर्फ सौरभ बघेल को संगठन में प्रदश महामंत्री मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सौरभ बघेल ने समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करके कहा कि मैं पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी के साथ समाज के कार्य में सहयोग प्रदान करूंगा।