मालनपुर में माकपा की आमसभा आयोजित
भिण्ड, 19 सितम्बर। माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी द्वारा रविवार को हनुमान चौराहे पर शाम पांच बजे से सात बजे तक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इंजीनियरिंग मजदूर एकता यूनियन के नेता रिंकूसिंह गुर्जर ने की।
सभा को माकपा के पूर्व जिला प्रमुख एवं किसान सभा के जिला महासचिव राजेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता ने भाजपा को इसी महंगाई के खिलाफ बोट दिया था और महंगाई के खिलाफ बोट लेकर आज भाजपा ने पेट्रोल को 108 पर पहुंचा दिया, डीजल सौ रुपए पर पहुंच गया, रसोई गैस सिलेंडर 400 से एक हजार 50 पर पहुंचा दिया। देश में ऐसा कभी नहीं हुआ कि खाने पर टेक्स लगाया हो, लेकिन भाजपा ने खाने पर भी टैक्स लगा दिया और शराब पर टैक्स फ्री कर दिया। इन्हीं नीतियों से अवगत कराने के लिए हम यह अभियान चला रहे हैं।
माकपा के वरिष्ठ नेता एवं किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि जनता का ध्यान बांटने के लिए चीता लेकर आए, 52 वर्ष से चीता नहीं था, तो क्या कोई विकास कार्य रुका। वरिष्ठ मजदूर नेता देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची नहीं है, पुलिस और चोरों की मिली भगत इस तरह हाभी है कि एक पत्रकार साथी को चोरी से काटी जा रही फैक्ट्री की जानकारी लग जाती है तो उसकी आवाज को दवाने के लिए चोरों से हरिजन एक्ट के तहत आवेदक लिखवा लिया जाता है, पत्रकार को धमकी दिलाई जाती है और पत्रकार के आवेदन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभा को बीरेन्द्र सिंह कुशवाह, नारायण शर्मा आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।